आज से 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का मेगा अभियान शुरू करेगी योगी सरकार
दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब राज्य के युवाओं को जाब देने के लिए आज से मेगा रोजगार अभियान शुरू करने जा रही है।
युवाओं को रोजगार देने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। राज्य सरकार आज से प्रदेश में मिशन रोजगार शुरू करने जा रही है। अभियान के तहत सरकार ने 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है। इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने के लिए किसी भी राज्य की ये पहली और सबसे बड़ी कोशिश है। योगी सरकार उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए पूरे प्रदेश में 5 दिसंबर से मिशन रोजगार अभियान की शुरूआत करेगी।
योगी सरकार के इस अभियान के तहत प्रदेश में स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। मिशन रोजगार के तहत राज्य सरकार की योजना इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 50 लाख युवाओं को रोजगार देने की है। इसके लिए सरकार ने सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अभियान के बारे में बताते हुए राज्य के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों,संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं में युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार के सृजन के साथ ही कौशल प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप,भूमि आवंटन, विभिन्न प्रकार के लाइसेन्स और अनुमतियों के माध्यम से रोजगार के मौके उपलब्ध कराए जाएंगे।