लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के करोड़ों किसानों को होली से पहले ही बड़ा तोहफा प्रदान किया है.  ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को निजी नलकूप कनेक्शन पर मुफ्त बिजली मिलेगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि ये किसानों को होली का तोहफा है. लगभग डेढ़ करोड़ किसानों को योजना से लाभ होने वाला है. प्रति किसान यदि 5 सदस्यों के परिवार की गणना करें तो लगभग 7 करोड़ से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्रस्ताव के तहत किसानों को 100 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है. इस फैसले से सरकार पर 2615 करोड़ का भार आएगा.

किसानों ने शक्ति भवन पर जारी पंचायत समाप्त की

लखनऊ. किसानों को नि:शुल्क बिजली दिये जाने के प्रस्ताव को पास किये जाने की सूचना के बाद किसानों ने शक्ति भवन के सामने जारी अपनी पंचायत समाप्त कर दी. भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) ने मंगलवार को किसान पंचायत का आयोजन किया था.