उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल यानि यूपीएसएसएफ के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। एडीजी स्तर के आईपीएस को इस बल का मुखिया नियुक्त किया गया है। इसकी खास बात ये है कि विशेष परिस्थितियों में इस बल को बिना वारंट के तलाशी लेने और लोगों की गिरफ्तारी करने का भी अधिकार दे दिया गया है। सरकार ने डीजीपी से इसके विधिवत गठन की रूपरेखा तैयार करने को भी कहा है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस की छवि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद बेहद निरंकुश और क्रूर फोर्स की हो गई है। ऐसे में पुलिस को इस तरह का अधिकार देने से आम आदमी के जीवन के सामने एक और संकट खड़ा हो गया है। यूपी में पुलिस अपने कारनामों के चलते लगातार लोगों के निशाने पर रही है। अब योगी का ये कदम लोगों को रास नहीं आ रहा है।इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा। शुरुआत में पीएसी से बल की पांच बटालियनों का गठन किया जाएगा।