मैनपुरी. कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ‘बांग्लादेशी पाकिस्तानी देश में बड़ी संख्या में घुसे हैं. वहीं इस बीच उन्होंने बीएसपी की रैली में भीड़ को लेकर मायावती की तारीफ कर दी. उन्होंने कहा कि सपा के PDA का ‘D’ BSP की रैली में पहुंच गया. सपा परेशान है कि सत्ता किस तरह मिलेगी. मंत्री ने आगे कहा कि बिहार में मोदी का मैजिक चलने वाला है.
इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया. शहर कोतवाली क्षेत्र के ट्रांजिस्ट हॉस्टल में चौपाल लगाकर मंत्री ने समस्याएं सुनी.
इसे भी पढ़ें : जयंती पर सियासी जंगः JPNIC पहुंचकर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर मालार्पण नहीं कर सके अखिलेश यादव, सरकार को घेरते हुए बोला तीखा हमला
बता दें कि बीते गुरुवार (9 अक्टूबर) को मायावती ने लखनऊ में एक महारैली की थी. कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस रैली में मायावती ने सपा पर जमकर निशाना साधा था. वहीं योगी सरकार की तारीफ कर दी. इसे लेकर विपक्षी लगातार मायावती पर हमलावर हैं. मायावती ने कहा था कि जब यूपी में उनकी सरकार थी, तब मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल के रखरखाव के लिए टिकट व्यवस्था शुरू की गई थी, लेकिन सपा सरकार ने उस पैसे को रोक लिया, जिससे स्थिति जर्जर हो गई. मायावती ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा था और अब भाजपा सरकार ने वादा किया है कि टिकट से मिलने वाली राशि स्मारकों के रखरखाव में ही खर्च की जाएगी, इसके लिए उन्होंने भाजपा सरकार का आभार जताया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें