लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जो लोग बंदूक की भाषा समझते हैं. उनको उसी भाषा में उचित तरीके से समझा दिया जाएगा. योगी लोगों को सुरक्षा देने के मुद्दे पर एक बयान देते वक्त ये संदेश दे रहे थे.

योगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुरक्षा की गारंटी हर आम और खास इंसान को देना सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार हर हालत में लोगों को सुरक्षा देगी. अगर लोग बंदूक की भाषा समझते हैं तो उनको उसी भाषा में समझाया जाएगा. मैंने प्रशासन को भी साफ कह दिया है कि वो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से बिल्कुल भी न घबराएं.

योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को अराजकता की आदत से बाज आना होगा वर्ना प्रदेश की जनता उनको अच्छा सबक सिखा देगी. योगी के इस बयान के बाद विपक्षी दलों को उन पर हमलावर होने का एक और बहाना मिल गया है.