Yogini Ekadashi Vrat 2024 : हर महीने में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है. एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष में. धार्मिक मान्यता है कि एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु  और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और सभी मुरादें पूरी होती हैं.

जुलाई के महीने में योगिनी एकादशी और देवशयनी एकादशी पड़ेगी.  ज्योतिष के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि जगत के नाथ भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन योगिनी एकादशी मनाई जाती है. 02 जुलाई को योगिनी एकादशी है. योगिनी एकादशी पर लोग व्रत रखकर विधि-विधान से लक्ष्मी नारायण  की पूजा करते हैं. साथ ही शुभ कार्यों में सिद्धि पाने के लिए विशेष उपाय भी करते हैं.भगवान विष्णु की कृपा से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस बार योगिनी एकादशी पर 5 शुभ योग का निर्माण हो रहा है. धृति योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, त्रिपुष्कर योग, शिववास योग,  तैतिल और कौलव करण योग का महासंयोग बन रहा है जिसका इन

पांच राशियों को लाभ होगा (Yogini Ekadashi Vrat 2024)

सिंह राशि

कारोबारियों द्वारा आर्थिक क्षेत्र में किए गए सभी प्रयासों में सफलता मिलने की संभावना है. धन और संपत्ति दोनों में वृद्धि होने की उम्मीद है. नौकरीपेशा लोगों द्वारा बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णय लाभदायक रहेंगे. सामाजिक कार्यों से जुड़े रहेंगे, तो समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

मेष राशि

परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम होने के योग हैं. जिन लोगों की अभी शादी हुई है, उन्हें पार्टनर से मनचाहा गिफ्ट मिल सकता है. नौकरी कर रहे लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. आपने अगर अपना कार्य मन लगाकर किया, तो बॉस आपसे खुश होकर आपका प्रमोशन भी कर सकता है. प्रमोशन के साथ-साथ सैलरी बढ़ने की भी उम्मीद है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

धनु राशि (Yogini Ekadashi Vrat 2024)

कला और हेल्थ के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अकस्मात धन लाभ हो सकता है. व्यापारियों के काम में धीरे-धीरे प्रगति होने की उम्मीद है. नई संपत्ति खरीदने की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे. पार्टनर संग संबंधों में मिठास बनी रहेगी. बिजनेसमैन के आय के साधन बढ़ सकते हैं.

मकर राशि

व्यापार में धन लाभ होने की संभावना है. नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन होने के संकेत मिल रहे हैं. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. कपड़े से जुड़े कारोबारियों को नए सोर्स से धन लाभ हो सकता है. संपत्ति संबंधी कोर्ट मामले में सफलता मिल सकती है. परिवार में किसी का रिश्ता तय होने की संभावना है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोग अगर साझेदारी में व्यापार करते हैं, तो भविष्य में धन लाभ होने की संभावना ज्यादा है. इनकम बढ़ने से जमा पूंजी में इजाफा होगा. नौकरी कर रहे लोगों की आमदनी में वृद्धि हो सकती है. शेयर मार्केट में पैसे लगाने से यकायक धन लाभ हो सकता है. नया वाहन खरीदने के लिए रविवार का दिन सबसे उत्तम है.