गर्मियां जहां लोगों के लिए परेशानी लाती है वही अपने साथ कुछ मजेदार चीज लेकर आती है और इन्हीं में से एक चीज है आइसक्रीम. गर्मी आते ही बाजार में कई तरह के आइसक्रीम आने लगते हैं. ये बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी खाना खूब पसंद आता है. गर्मियों में आइसक्रीम की एक वैरायटी जो सबसे ज्यादा बच्चों को लुभाती है वो है रंगीन बर्फ का गोला. ये देखने में बड़ा ही प्यारा लगता है और खाने में तो उससे भी ज्यादा अच्छा लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये रंग-बिरंगे आकर्षक दिखने वाले गोले आपके बच्चों को बीमार कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि बर्फ का गोला बच्चों के लिए किस तरह से नुकसानदायक हो सकता है.
गोला चुस्की खाने के नुकसान
- रंग-बिरंगे बर्फ के गोले में कई तरह के केमिकल युक्त रंग डाले जाते हैं. इस रंग को तैयार करके महीनों इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में इससे पेट और लीवर को नुकसान पहुंच सकता है. आंतों में संक्रमण हो सकता है.
- बर्फ का गोला बेचने वाले कई बार दूषित पानी का उपयोग करके बर्फ तैयार करते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे उल्टी, दस्त, इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है.
- गर्मियों के मौसम में वैसे भी संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे में ये कलरफुल गोला खाने से हानिकारक केमिकल एलर्जी का मुख्य कारण बन जाता है.
- बर्फ का गोला खाने से सर्दी जुखाम हो सकता है. बाहर तेज धूप में बर्फ खाने से बच्चों को सर्दी जुखाम होने की संभावना बढ़ जाती है. इससे कंजेशन हो जाता है जिससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है.
- बर्फ का गोला बच्चों के गले में इंफेक्शन का मुख्य कारण बन सकता है. इससे बच्चों के गले में दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है. ये बर्फ का गोला निमोनिया और टाइफाइड का भी कारण बन सकता है.
- बर्फ के गोले में केमिकल के साथ-साथ चीनी की भी बहुत ज्यादा मात्रा होती है. ऐसे में इसे खाने से दांतों में कैविटी का भी खतरा हो जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक