कई लोग सिटिंग जॉब को एक बेहद ही आराम की नौकरी मानते हैं, और ऑफीस में 8 से 9 घंटे कंप्यूटर के सामने बैठ कर काम करना पसंद करते हैं. लेकिन काम के चलते ऑफिस में घंटों कुर्सी पर बिताने की वजह से यह आराम की नौकरी कई शारीरिक और मानसिक समस्याओं का कारण बन जाती हैं. ब्लड प्रेशर, कमर दर्द, डायबिटीज, मोटापा, डिप्रेशन जैसी समस्याओं का कारण भी सिटिंग जॉब बन सकती हैं.

ऐसा नहीं है कि आप खुद को अधिक हेल्दी बनाए रखने के लिए नौकरी छोड़ दें. बस सिटिंग जॉब में जरूरत है कि आप थोड़ा स्मार्ट तरीके से अपने काम व हेल्थ को मैनेज करें. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रख खुद को हेल्दी रखा जा सकता हैं. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …

लिफ्ट के बदले सीढियों का इस्तेमाल करें

ऑफिस में आप कहीं भी जाएं, जैसे कि कैंटीन में, दूसरे फ्लोर पर मीटिंग के लिए या फिर कलीग्स से मिलने के लिए तो लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें. इससे आपके पैरों की मसल्स भी एक्टिव रहेंगी. जिन लोगों को डायबिटीज या ब्लड प्रेशर से जुड़ी कोई परेशानी होती है तो उनके लिए भी स‍ीढ़िया चढ़ना बहुत फायदेमंद होता है.

पानी पीते रहें

शरीर के लिए पानी किसी अमृत से कम नहीं है. यह ना केवल आपको ओवरईटिंग करने के रोकता है, बल्कि वेट मेंटेन करने से शरीर की कार्यप्रणाली को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है. ऐसे में आप कोशिश करें कि आप अपनी वर्कटेबल पर पानी जरूर रखें और हर थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीएं.

आंखों को आराम दें

लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम करती हैं तो हर आधे घंटे में आंखों को थोड़ा आराम दें. पलकों को बार-बार झपकाएं. ब्रेक में आंखों पर पानी मारें. ज्यादा देर तक लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम करने से आंखें सूखने लगती हैं, जो इंफेक्शन का कारण बन सकती है. Read More – 2 फरवरी से शुरू होगा ’पेडल टू जंगल’, इस रोमांचपूर्ण एक्टिविटी में हिस्सा लेने उत्साहित हैं प्रतिभागी …

हल्की आवाज में गाने सुनें

जब भी आपका माइंड अपसेट हो या आपको लगे कि अब आप बैठकर काम नहीं कर पा रहे हैं, तो मूड को सही करने के लिए आप हल्की आवाज में गाने सुन सकते हैं. ऐसा करने से आपका माइंड बहुत रिलेक्स होगा.साथ ही जब हम मानसिक रूप से थकने लगते हैं तो शारीरिक रूप से भी थकान होने लगती है. इसलिए यह तरीका आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

बैग में रखें हेल्दी स्नैक्स

जब बात ऑफिस की होती है तो हम सभी अपने बैग में केवल लंच पैक करके ही रखते हैं. लेकिन बीच-बीच में जब काफी भूख लगती हैं तो हम अनहेल्दी स्नैकिंग करने लग जाते हैं, जो आपकी हेल्थ को प्रभावित करता है. इसलिए आप कोशिश करें कि आप लंच के साथ-साथ अपने बैग में कुछ हेल्दी स्नैक्स भी रखें. इससे आपको हेल्दी रखने में मदद मिलती है. ऑफिस में लंच के साथ साथ फ्रूट्स और हरी सब्जियां भी लाएं.

स्ट्रेचिंग करें

आपकी चेयर आपका जिम बन सकती है. पीठ सीधी करके बैठें, फिर पैरों को धीरे-धीरे सामने की तरफ उठाएं. ये 10-10 के सेट में 3 बार करें. धीरे-धीरे सेट बढ़ा भी सकती हैं. जब भी चेयर से खड़े होने का मौका मिले, थोड़ा कमर को ट्विस्ट करें, स्ट्रेचिंग होती रहेगी. पैर के पंजों यानी टोज पर कुछ कुछ सेकेंड के लिए खड़ी होकर देखें, इससे भी आपकी थकान दूर होगी.