आर्थिक परेशानी के चलते कई युवा अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. ऐसे युवाओं की मदद के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां विशेष स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) योजनाएं संचालित करती हैं. ऐसे ही टाटा समूह की प्रमुख वित्तीय शाखा टाटा कैपिटल भी ‘पंख स्कॉलरशिप कार्यक्रम’ के तहत छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है. इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. 11वीं-12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को पिछली कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंंक प्राप्त होने चाहिए.

आवेदन, मिलेगी इतनी आर्थिक सहायता

आवेदक के परिवार की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 2,50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. टाटा कैपिटल और Buddy4Study में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …

इतनी आर्थिक सहायता मिलेगी

टाटा कैपिटल की स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन भारत में आर्थिक परेशानी के चलते कई युवा अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. ऐसे युवाओं की मदद के लिए भारत सरकार, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां विशेष स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) योजनाएं संचालित करती हैं. टाटा समूह की प्रमुख वित्तीय शाखा टाटा कैपिटल भी ‘पंख स्कॉलरशिप कार्यक्रम’ के तहत छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है. इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

किसे मिलेगा योजना का लाभ?

टाटा कैपिटल की ये स्कॉलरशिप योजना माध्यमिक, स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध है. ऐसे में 11वीं-12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को पिछली कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंंक प्राप्त होने चाहिए. आवेदक के परिवार की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 2,50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. टाटा कैपिटल और Buddy4Study में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं.

कितनी आर्थिक सहायता मिलती है?

इस स्कॉलरशिप के तहत योग्य आवेदकों को अध्ययन और वित्तीय आवश्यकता के आधार पर उनकी ट्यूशन फीस (शिक्षण शुल्क) की 80 प्रतिशत तक राशि या 10,000 से 12,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. टाटा कैपिटल के शीर्ष अधिकारियों का कहना है, “हम मानते हैं कि शिक्षा एक उज्जवल भविष्य की आधारशिला है और यह स्कॉलरशिप पहल आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के प्रतिभाशाली छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगी. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …

कैसे होता है चयन?

इस स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर होता है. सबसे पहले आवेदकों को इन दोनों मापदंडों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है. इसके बाद उनका टेलीफोनिक साक्षात्कार होता है. इसमें पास उम्मीदवारों को समिति दौर के लिए बुलाया जाता है. स्कॉलरशिप के तहत कुल 50 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं. इसके साथ ही अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग उम्मीदवारों को भी आरक्षण मिलता है.

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर पंजीकरण करें. इसके बाद ‘द टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप प्रोग्राम एप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें. पात्रता मापदंड जांचने के बाद ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें. आवेदन के लिए फोटो पहचान प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाणपत्र, प्रवेश प्रमाणपत्र, वर्तमान शैक्षिक वर्ष की शुल्क रसीद, बैंक खाता विवरण, पिछली कक्षा की अंकसूची जैसे दस्तावेज जरूरी हैं.