आज कल हर किसी को अपनी फैमिली के लिए एक कार की जरुरत पड़ती है, पर जब भी कार खरीदना हो तो सबसे पहले बात बजट की होती है. यहां हम आपको कम बजट में फैमिली कार के कई ऑप्शन बता रहे हैं, जो आपकी बजट में फिट बैठेगी.
Renault Triber रेनॉल्ट ट्राइबर – 7 सीटर कार
रेनॉल्ट ट्राइबर की खासियत
– माइलेज 20.0 किमी/लीटर
– इंजन 999 सीसी
– बीएचपी 71.01
– ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
– सीटें7
– सर्विस कॉस्ट Rs.2,034/yr
रेनो ट्राइबर में 999cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट के साथ आती है. यह एक 7 सीटर कार है. इसकी शुरूआती कीमत 5.53 लाख रुपए एक्स शोरूम है. इस कार के 9 वेरिएंट आते हैं. जब ज्यादा बूट स्पेस की जरूरत हो तो इसकी सबसे पीछे वाली सीटों को निकालकर बाहर भी रखा जा सकता है.
रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) है 5 सीटर फैमिली कार
रेनॉल्ट क्विड कार के स्पेसिफिकेशन
माइलेज | 22.25 किमी/लीटर |
इंजन | 999 सीसी |
बीएचपी | 67.06 |
ट्रांसमिशन | मैनुअल/ऑटोमेटिक |
सीटें | 5 |
सर्विस कॉस्ट | Rs.2,125/yr |
बेस्ट एंट्री लेवल हैचबैक कारों की लिस्ट में रेनॉल्ट क्विड जिसकी कीमत मात्र 4,49,500 रुपए से शुरु है. इसमें 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो कि 68 hp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
टाटा टियागो (Tata Tiago)
टाटा टियागो की खास बात
प्राइस | ₹ 5.22 लाख onwards |
---|---|
माइलेज | 19.8 to 23.84 किमी प्रति लीटर |
इंजन | 1199 cc |
ट्रैंस्मिशन | मैनुअल और एएमटी |
ईंधन के प्रकार | पेट्रोल और सीएनजी |
बैठने की क्षमता | 5 सीटर |
भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला टाटा टियागो हैचबैक बहुत ही किफायती दामों में अपने घर ले जा सकते है.
इसे भी देखे – Samsung Galaxy A73 5G की ब्रिकी शुरु आज शाम बुक करने पर 3000 की छूट
मारुति सुजुकी ऑल्टो कार
मारुति सुज़ुकी ऑल्टो की प्रमुख विशेषताएं
प्राइस | ₹ 3.25 लाख onwards |
---|---|
माइलेज | 22.05 to 31.59 किमी/किलोग्राम |
इंजन | 796 cc |
ट्रैंस्मिशन | मैनुअल |
ईंधन के प्रकार | पेट्रोल और सीएनजी |
बैठने की क्षमता | 4 और 5 सीटर |
मारुति सुजुकी ऑल्टो को किफायती कीमत के लिहाज से लोगो की पसंद में अब भी बेशुमार है. खास बात ये है कि ऑल्टो पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट के साथ आता है. ऑल्टो में 796cc का 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो, 47.3 Hp की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. ऑल्टो सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
DATSUN GO
डैटसन गो में क्या प्रमुख है
प्राइस | ₹ 4.03 लाख onwards |
---|---|
माइलेज | 19.02 to 19.59 किमी प्रति लीटर |
इंजन | 1198 cc |
ट्रैंस्मिशन | मैनुअल और ऑटोमैटिक (सीवीटी) |
ईंधन के प्रकार | पेट्रोल |
बैठने की क्षमता | 5 सीटर |
यह सबसे सस्ती 7 सीटर फैमिली कार है. इसकी शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपए है. इस कार के माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल पर 19 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इस कार को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है.
इसे भी देखे – आपको भी फ्री में मिल सकता है Apple iPhone 12, बस करना होगा ये काम…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक