यदि आपके पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र है तो आप कृषि परामर्श सेवा केंद्र (Agriculture Consultancy Service Center) शुरू कर सकते हैं. इन दिनों किसान उन्नत वैज्ञानिक विधि को सीखने के बहुत ज्यादा इच्छुक हैं. इसलिए इस तरह की सेवा की मांग बहुत ज्यादा है. इनके माध्यम से कृषि से संबंधित सभी जानकारियां और दवाइयां किसानों को मिल जाती हैं. जिससे फसल अच्छी पैदा होती है.

आज युवा वर्ग की सबसे बड़ी परेशानी है बेरोजगारी. इसके लिए आप एक कृषि सेवा केंद्र खोलकर अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं. भारत को कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्रालय के द्वारा देश के हर एक किसान को अच्छी पैदावार प्रदान करने के लिए कृषि से संबंधित सभी प्रकार की दवाइयों की जानकारी के लिए जगह-जगह पर अनेकों प्रकार के कृषि सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं. कृषि सेवा केंद्र पर आप सभी लोग जाकर के अपनी फसलों को बचाने के लिए उचित परामर्श ले सकते हैं.

कृषि केंद्र कैसे खोले?

कृषि सेवा केंद्र को शुरू करना बहुत ही ज्यादा आसान है. कृषि सेवा केंद्र को शुरू करने के लिए आप सभी लोगों के पास एक दुकान होनी चाहिए. कृषि सेवा केंद्र एक ऐसा व्यापार है, जो आज के समय में पूरे देश भर में बहुत ही ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा है. आपको सभी किसानों को इस तरीके से परामर्श देना है कि वे आपके यहां से ही खाद और बीज खरीदें.

कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए लागत

कृषि सेवा केंद्र को शुरू करने के लिए आप सभी लोगों के पास कुछ पैसे भी होने चाहिए. अपना ध्यान इस बात पर देना है कि आप अपना व्यापार किस लेवल पर शुरू करना चाहते हैं. यदि आप अपने इस बिजनेस को मध्यम लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको करीब 4 से 5 लाख तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इतना ही नहीं, यदि आप अपने इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो 10 लाख तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इतना खर्च करके आप बहुत ही अच्छे तरीके से कृषि सेवा के लिए अपने केंद्र पर अच्छे किस्म के खाद और बीज रख पाएंगे.

कृषि सेवा केंद्र में मौसम के अनुसार दवाई

हमारे देश में जब किसान फसल पैदा करते हैं तो हर 4 महीने में फसल पूरी तरह पककर तैयार हो जाती है और खाने योग्य हो जाती है. इसके लिए सभी कृषि सेवा केंद्रों पर आपको मौसम के अनुसार उनकी दवाइयां मिलती हैं. आप अपनी दुकान के लिए सभी प्रकार की फसलों के लिए मौसम के अनुसार दवाइयां रखें.

कृषि सेवा की दुकान के लिए लाइसेंस का उपयोग

जब आप कृषि सेवा केंद्र की दुकान खोल रहे हो तो उसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. आज हमारे देश में सभी प्रकार के व्यापार करने के लिए लाइसेंस बनवाना अनिवार्य कर दिया है. कृषि सेवा केंद्र खाद बीज दोनों ही काम के लिए आपके पास लाइसेंस होना बहुत जरूरी होता है. जिन-जिन कंपनियों से हम माल खरीदते हैं, उनका भी एक लाइसेंस में रिकॉर्ड होना जरूरी होता है.

कृषि सेवा केंद्र के लाइसेंस के लिए योग्यता

यदि आप कृषि सेवा केंद्र के लिए लाइसेंस लेना चाहते हैं तो पहले आपको यह पता होनी चाहिए कि उसके लिए कौन सी योग्यता चाहिए. कृषि सेवा केंद्र के लिए आवश्यक लाइसेंस आपको तभी मिलते हैं जब आपने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया हो. यदि आप रसायन विषय के साथ बैचलर ऑफ साइंस करते हैं तो आपको खाद, बीज और कीटनाशक तीनों का लाइसेंस बहुत आसानी से मिल जाता है. हालांकि आप डिप्लोमा करके भी कृषि केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस ले सकते हैं.

कृषि सेवा केंद्र के लिए आवेदन प्रक्रिया

कृषि सेवा केंद्र के लिए आवेदन करने के लिए आप सभी लोगों को दोनों ही प्रकार की प्रक्रिया में मिल जाती है. यानी ऑनलाइन प्रक्रिया और ऑफलाइन प्रक्रिया. आप इन दोनों में से किसी भी एक प्रक्रिया का चयन करके बड़ी ही आसानी से अपना आवेदन कृषि सेवा केंद्र के लिए कर सकते हैं.