दिल्ली. विदेशी ऐप WhatsApp कई दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स से बहुत आगे है. WhatsApp पर आपने अक्सर देखा होगा की यूजर्स बहुत सारे Stylish Fonts में मैसेज करते हैं. जो देखने में सुंदर दिखता है. अगर आप भी चाहें, तो WhatsApp पर चैट के दौरान नए फॉन्ट स्टाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है. बस आपको गूगल प्ले स्टोर से कीबोर्ड ऐप को डाउनलोड करना होगा.
वाट्सऐप पर डिफॉल्ट फॉन्ट की जगह नए फॉन्ट स्टाइल का इस्तेमाल करने के लिए फॉन्ट्स ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इस ऐप को यूजर बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, यहां पर आपसे गैर जरूरी परमिशन भी नहीं मांगी जाती है. इस ऐप को यूजर गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- 32 साल के करियर में पहली बार किसी बायोपिक में काम करेंगे Salman Khan, इनके जीवन पर बन रही है फिल्म
ऐप को ओपन करने के बाद यह आपसे कीबोर्ड को इनेबल करने की परमिशन मांगता है. इसके बाद इनेबल फॉन्ट कीबोर्ड पर टैप करें. परमिशन देने के बाद यहां पर आपको कीबोर्ड सेटिंग्स को मैनेज करना होगा. इसके लिए आपको टॉगल फॉर फोन्ट पर क्लिक करना होगा, फिर डिफॉल्ट कीबोर्ड के लिए फॉन्ट कीबोर्ड को चुनना होगा.
इसे भी पढ़ें- मां के निधन के बाद टूट गए Shekhar Suman, ट्वीट कर लिखा भावुक नोट…
इसके बाद यहां पर आपको पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा कि इस इनपुट मेथड से पर्सनल डाटा को कलेक्ट किया जा सकता है, अगर आप इससे सहमत होते हैं, तो फिर ओके पर क्लिक करें. इसके बाद यह एक और पॉप-अप मैसेज शो करता है कि अगर आप फोन के लिए स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ऐप तब तक ओपन नहीं होगा, जब तक आप फोन को अनलॉक नहीं करेंगे. आप यहां भी ओके पर टैप करें.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- उत्तरप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक