हेमन्त शर्मा,रायपुर. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही ये कार्यकर्ता हाथ में काला झंड़ा लेकर प्रधानमंत्री को दिखाने पहुंचे थे.

एयरपोर्ट सिक्योरिटी और पुलिस फोर्स की मौजूगी में सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए, ये सभी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया. इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में काला झंडा थाम रखा था. जिसे वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाने वाले थे. लेकिन पुलिस ने इसके पहले ही उन्हें रोक दिया. जिसके बाद काफी देर तक एयरपोर्ट पर पुलिस पर आप कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा चलता रहा.

प्रदर्शन कर रहे इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापने सौंपने पहुंचे थे. लेकिन पु​लिस ने उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने नहीं दिया.कार्यकर्ताओं की मांग है कि प्रधानमंत्री दिल्ली में जो चुनी हुई आम आदमी पार्टी की सरकार हैं, उसे काम करने दिया जाये. केन्द्र सरकार उनकी इस मांग को तत्काल पूरा करें.

बता दें कि आईएएस अधिकारियों की कथित हड़ताल को लेकर गुरूवार को लगातार चौथे दिन भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ उपराज्यपाल दफ्तर में धरने पर बैठे हुए हैं. इस बीच, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में बेमियादी भूख हड़ताल शुरू कर दी. एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए थे. गुरूवार को चौथे दिन भी अपना संघर्ष जारी रखने का संकल्प लेते हुए पार्टी के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्हीं के समर्थन में छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने रायपुर में प्रदर्शन किया.