जीवन को उन्नत और परिवार में सदैव सुख, समृद्धि और शांति के वास का हम हर सम्भव प्रयास करते हैं. लेकिन, लापरवाही या अनजाने में वास्तु नियमों के उल्लंघन से मुसीबतें बढ़ जाती हैं, जो कभी खत्म होने का नाम ही नहीं लेती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ जगहें ऐसी होती हैं, जहां नकारात्मक ऊर्जा बहुत ज्यादा होता है.

घरों का टॉयलेट और बाथरूम ऐसी ही एक जगह है. माना जाता है कि यहां सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. वास्तु नियमों के मुताबिक गलती से भी बाथरूम में कुछ चीजें नहीं रखनी चाहिए.

बाथरूम में न रखें ये चीजें

  1. भूल से कभी भी बाथरूम में गीले कपड़ों को नहीं छोड़ने चाहिए. यह वास्तु दोष उत्पन्न करता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है और अंततः परिवार के सदस्यों में नकारात्मकता को बढ़ा देता है. इसलिए इसे रोकने के लिए बाथरूम में गीले कपड़े न छोडें.
  2. बाथरूम में बालों के गुच्छे पड़े होते हैं. वास्तु नियमों के हिसाब से भी यह अनुकूल नहीं है. बाथरूम में टूटे हुए बाल से घर में वास्तुदोष और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है. व्यक्ति का सोचा हुआ काम पूरा नहीं होता है और जीवन में तरक्की नहीं होती है.
  3. प्लास्टिक की टूटी हुई चीजें और अनुपयोगी वस्तुएं जैसे शैम्पू आदि की खाली बोतलें, सैशे और पाउच आदि नहीं रखना चाहिए. टूटी हुई बाल्टी, टब और मग आदि बाथरूम से निकाल देना चाहिए. ऐसा न होने पर घर में दरिद्रता का वास हो जाता है.
  4. यह देखा गया है कि लोग बाथरूम के इस्तेमाल के लिए पुरानी और टूटी हुई चप्पलें रख देते हैं. लेकिन ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है. घर के स्वामी की कुंडली में शनि ग्रह की स्थति खराब होती है. परिणाम-स्वरुप व्यक्ति को बुरे समय से गुजरना पड़ता है. देवी लक्ष्मी भी रूष्ट हो जाती हैं और घर में कंगाली आ जाती है.
  5. सनातन धर्म में घर में टूटे हुए शीशे को रखने से मना किया गया है. यह नियम बाथरूम पर भी आयद होता है. घर हो या बाथरूम, कहीं भी टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए. इसे अशुभ माना गया है. इससे आर्थिक परेशानियां शुरू हो जाती हैं और जातक जल्द ही कंगाल हो जाता है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें