रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 18 सीटों पर मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, महिलाएं, बुजुर्ग और जवानों ने लोकतंत्र का मजबूत बनाने के लिए इसमें बढ़ चढ़कर आगे आए और मतदान किया. लेकिन कई जगहों पर EVM मशीन ख़राब होने के कारण मतदान करने में बाधा उत्पन्न हुआ. जिसको लेकर आप पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर ने भाजपा को लपेटे में लेते हुए कहा कि भाजपा में हार का ख़ौफ़ दिखने लगा है. बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा में 57% मतदान हुआ है.

उन्होंने कहा कि आप पार्टी के उम्मीदवार कोमल हुपेंडी के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से अब तक 10 गांवों में EVM मशीन ख़राब होने के कारण मतदान रुका हुआ है. जिसके लिए उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

अब तक की जानकारी के अनुसार घोड़दा, कनेचुर, बुदेली, भोंडिया, सतनामी पारा, सम्बलपुर, सलिहापारा 82, साल्हे 94, दुर्गुकोंदल, डुवा के मतदान केंद्रों में EVM खराब होने के कारण मतदान प्रारम्भ नहीं हुआ है.

बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 90 हजार 186 मतदाता है. इनमें 92 हजार 669 पुरूष, 97 हजार 513 महिला तथा चार तृतीय लिंग के मतदाता है. जिसमें से भानुप्रतापपुर में 57% मतदान हुआ है.