बलरामपुर. जिले के राजपुर थानार्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पूर्व पति ने अपनी पहली पत्नी की हत्या कर उसे क्रेशर तालाब में फेक दिया था. मामला का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तालाब से शव निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन तालाब में पानी और दलदल ज्यादा होने के कारण अब तक शव बरामद नहीं किया जा सका है.
जिले के लाउ गांव की रहने वाली पितयारो उरांव सात साल पहले गांव के ही रहने वाले रामनारायण उरांव से प्रेम करती थी और उसके बाद से दोनों बिना शादी के एक साथ रहने लगे और उनके दो बच्चे भी हुए. लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद होने लगा और तीन साल पहले दोनों अलग अलग हो गये.
अलग होने के बाद पितयारो दोनों बच्चों को लेकर अपने पिता के यहां रहने लगी. वही रामनारायण भी दूसरी शादी कर शंकरगढ़ के हरगावा से ग्राम लाउ में ही आकर रहने लगा. रामनारायण को दूसरी पत्नी से भी दो बच्चे है.
इसी बीच 11 नवंबर की शाम पतियारो अपने पिता के घर से यह बोलकर निकली कि वह सरपंच संतोषी देवी के यहा पंचनामा बनवाने जा रही है. उसके बाद वह देर रात तक घर नहीं पहुंची. पिता ने आस पास और रिश्तेदारों से पूछताछ की. उसके बाद भी पतियारो का पता नहीं चला. जिसके बाद मामले की शिकायत 15 नवम्बर को थाने में की गई.
शिकायत मिलने पर पुलिस ने गुमसुदगी का मामला दर्ज कर पतियारो की तलाश शुरू कर की. इसी बीच पुलिस ने संदेह के आधार पर पति रामनारायण को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ किया. तो रामनारायण ने बताया कि 11 नवम्बर को वह अपने घर से घूमने निकला था. इसी बीच उसकी मुलाकात पतियारो से हुई और उसने पतियारो को उनके बीच चल रहे केस को वापिस लेने के लिए कहा. लेकिन पतियारो नहीं मानी. जिसके बाद रामनारायण ने पतियारो को स्कार्प से गला घोट कर मार डाला और उसकी लाश को क्रेशर तालाब में फेक कर वापिस अपने घर आ गया.
रामनारायण के इस बयान के बाद पुलिस ने तालाब से महिला को शव निकलवाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है जो खबर लिखे जाने तक जारी है.