दिल्ली. सुबह के ब्रेकफास्ट में लोगों को तरह-तरह के फूड खाना पसंद हैं. इन्हें बनाने का तरीका बेहद ही अलग होता है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग डिश और टेस्ट मिलता है. सुबह के नाश्ते में पोहा, साबुदाना की खिचड़ी, उपमा, पराठा जैसी चीज खाना लोगों को बेहद पसंद है. उसी में से लोगों का एक फेवरेट फूड चीला भी है. बेसन के साथ प्याज मिलाकर और उसके ऊपर वेजीटेबल डालकर तैयार करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ब्रेकफास्ट को तवा पर हाथ से बनाया है.

गरम तवा पर शख्स ने बनाया देसी चीला

बता दें कि इंटरनेट पर कई ऐसे फूड वीडियो मौजूद हैं, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं. कभी मैगी तो कभी रसगुल्ले की चाट, तरह-तरह के फूड वीडियो लोगों के मन में लालच बढ़ा देते हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स गरम तवा पर अपने हाथों से चीला बना रहा है.

इसे भी पढ़ें – T20 वर्ल्ड कप : कोहली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को लगाया गले, इंटरनेट पर मची सनसनी, वायरल हो रहा Video …

गरम बर्तन छूने पर ही लोगों की चीख निकल जाती है, तो सोचिए अगर गर्मागरम तवा पर कोई चीला बनाने के लिए हाथ का इस्तेमाल करे तो क्या हो. इस वीडियो में एक शख्स ऐसा करता दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं, जब वह अपने हाथों से चीला बना रहा होता है, तो वह उस पर सभी वेजिटेबल इंग्रिडिएंट को भी डालता है. गर्मागरम तवा से उसे कुछ फर्क ही नहीं पड़ता. जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा, सभी हैरान रह गए. सभी के मन में सिर्फ एक ही सवाल था कि आखिर यह कैसे कोई कर सकता है.

इसे भी पढ़ें – Vitamin C: अगर आपको भी है अनियमित Periods की समस्या, तो विटामिन सी से मिलेगा फायदा, जानिए कैसे … 

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत तमाम सोशल प्लैटफॉर्म पर फूड व्लॉग बनाकर पॉपुलर हुए अमर सिरोही ने यह वीडियो बनाया है. उन्होंने Foodie Incarnate नाम से यूट्यूब चैनल बनाया है, जिसमें 22 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को अब तक 22 लाख लोगों ने देखा है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद बेहद हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई देखकर ही पेट भर गया.’