रायपुर। केरल के 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर मम्मिका का ट्रांसफॉर्मेशन वायरल वीडियो तो आपको याद ही होगा। किस तरह रातों-रात एक मछुआरा मॉडल बन गया और आज मैगजीन के कवर पेज पर है। फोटो के वायरल होने के बाद, सानिक ने उन्हें एक मेकओवर दिया और उन्हें अपनी शादी की सूट कंपनी के मॉडल के रूप में विवरण दिया। या कबाड़ी वाला यह विज्ञापन ‘ और मैंने चिपका लिया ‘ ओ यस” । किसे नहीं पता, हर एक व्यक्ति ने इस ऐड को एक बार देखता है तो अंत में मुस्कुरा ही देते हैं।
उम्र में क्या रखा है, किसी भी काम को करने का जज्बा होना चाहिए। इन दिनों एड कंपनियां अपने बुजुर्ग मॉडल पर भी बहुत सारे एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। ऐसा नहीं है कि ये बुजुर्ग कोई सेलेब्रिटी हैं या फिर कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। कई बार तो ऐसे बुजुर्ग आपके सामने होते हैं जो बिल्कुल फ्रेश होते जा रहे हैं। और ये 60 साल के बड़े या फिर 60 साल के युवा विज्ञापन नहीं करते है। दिलों को छूने वाले और अपनी अलग पहचान बनाने वाले विज्ञापन करते हैं। विज्ञापन या फिर ब्रांड में इस्तेमाल बुजुर्ग मॉडल वाला प्रयोग को ज्यादा ही अच्छा रिस्पांस मिला है। ऐसे ही कुछ ऐड और ब्रांड जो इन बुजुर्ग मॉडलों ने किए। आज सोशल मीडिया पर छा गए हैं और इनकी कमाल की एक्टिंग और एक्सप्रेशंस के लोग दीवाने हैं।
- केरल के कोझीकोड जिले के रहने वाले 60 साल की मम्मिका जिस दिन आउटलुक वायलिल के नजर में आए उसी दिन से उनका दिन बदल गया। शारिक ने अपनी तस्वीर ली और उसे अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया। फोटो के वायरल होने के बाद, सानिक ने उन्हें एक मेकओवर दिया और उन्हें अपनी शादी की सूट कंपनी के मॉडल के रूप में विवरण दिया।
- अब फेविकोल कॉल के विज्ञापन में आने वाली कबड़ीवाली ही का एड हैं। उसने सभी का ध्यान नहीं खींचा होगा। आपका मूड कितना ही खराब क्यों न हो इस कबाड़ी ने ‘ और मैंने चिपका लिया ‘ वाले इस डायलॉग से आपको एक बार मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया जाएगा। कानो में झूमके, हील, चश्मा पहने और एक पर्स लटकाए उनके इस फंकी लुक और इस एड ने काफी चर्चा बटोरी थी। जहां लड़की के फोन टूटने पर आवाज आती है, “ ओ यस” ।
- मॉडल दिनेश मोहन ने एक इंटरव्यू में अपने प्रेरणादायक वजन घटाने की जर्नी के बारे में खुलासा किया है. मॉडल दिनेश मोहन ने साबित की है. जिन्होंने 44 साल की उम्र में अपने 130 किलो वजन में से 50 किलो कम कर लिया है. आज ये बेहद फिट नजर आते हैं और मॉडलिंग की दुनिया में काफी सफल भी हैं. दिनेश की वजन के पहले और बाद में ‘बिफोर-आफ्टर’ स्टोरी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
- क्या आप एक महिला को देखने वाले और सफेद बालों वाले और पत्रिका के कवर पर देखना पसंद करेंगे! अगर आपका जवाब नहीं होता है तो पहले आपको 61 साल की बिकिनी मॉडल यजेमीना रॉसी की ये तस्वीरें देखनी चाहिए। रॉसी के दो बच्चों की दादी हैं और उन्हें अपने आपस में सफेद बच्चे पसंद हैं, उन्हें अपनी झुर्रियां दिखाने में भी कोई शर्म नहीं है। 60 साल की उम्र में फिर से करियर में वापसी करने वाले या जेमीना ने वैसे ही फेसबुकिंग करना पसंद किया जैसे अब वो दिखते हैं।
5.अब आप एक और एड और उसका मुखिया यानी एक बुर्जुग के बारे में याद दिलाते हैं… आपको फॉर्चून तेल का वो ‘घर का खाना’ वाला एड याद ही होगा…अरे वही वाला, याद नहीं आया क्या! इस एड में एक बुजुर्ग महिला हर रोज अस्पताल में अपने बेटे से मिलने आती है और साथ में घर का बना हुआ रोती है, जिसे वो अपने बेटे को पिलाना चाहती है। दादी हर रोज हाथ में खाने का डिब्बा लेकर आती है और नर्स कहती है ‘सिर्फ दो चम्मच’, लेकिन हर बार नर्स दादी को मना करती है। असल में जब दादी के बेटे के जन्मदिन पर नर्स का हाथ का खाना बना देता है, तो नर्स उनके हाथ का बना खाना खाकर भावुक होकर उन्हें अपने बेटे को रोटी की इजाज़त देती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी