Pension Plan News: रिटायरमेंट के बाद नियमित आय बंद हो जाती है. ऐसे में ज्यादातर लोग हर महीने आमदनी पाने के लिए कई पेंशन योजनाओं में निवेश करने की योजना बनाते हैं. सरकार से लेकर बैंक तक कई पेंशन स्कीम चलाई जाती हैं, जिनमें निवेश कर आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने होने वाले खर्च को मैनेज कर सकते हैं.

नेशनल पेंशन सिस्टम ऐसी ही योजनाओं में से एक है, जिसमें आप जितना अधिक निवेश करेंगे, आपको पेंशन की राशि उतनी ही अधिक मिलेगी. इसके साथ ही आप एकमुश्त राशि का भी लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत 18 से 70 साल तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. पीएफआरडीए द्वारा चलाई जा रही इस योजना से हर महीने लाखों की पेंशन मिल सकती है.

एनपीएस के तहत मिलेगी 5 लाख से ज्यादा की रकम
एनपीएस प्रॉस्पेरिटी प्लानर शो की गणना के मुताबिक अगर आप 30 साल की उम्र में इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 5 लाख 70 हजार की रकम मिल सकती है. यह रकम आपको नेशनल पेंशन सिस्टम अकाउंट की मदद से मिलेगी, लेकिन इसके लिए आपको हर साल 3.12 लाख रुपये या हर महीने 26,000 रुपये का निवेश करना होगा.

10,000 रुपये के निवेश के बाद पेंशन राशि
कैलकुलेशन के मुताबिक अगर निवेशक 30 साल तक यहां हर महीने 10,000 रुपये निवेश करता है तो उसे हर महीने 2.24 लाख रुपये पेंशन मिलेगी. हालांकि, इसके लिए उन्हें 4.19 करोड़ रुपए के कॉर्पस के साथ पूरी एन्युटी खरीदनी होगी. यदि वार्षिकी केवल 60 प्रतिशत के लिए खरीदी जाती है, तो उसे 1.39 लाख की पेंशन मिलेगी.

एनपीएस समृद्धि नियोजक क्या है?
एनपीपी की मदद से एनपीएस सब्सक्राइबर एनपीएस के तहत अपने मौजूदा योगदान के आधार पर वार्षिकी विकल्पों के अनुसार अपनी अनुमानित सेवानिवृत्ति आय का अनुमान लगा सकते हैं. इसे PFRDA ने ग्राहकों की सुविधा के लिए पेश किया है. पीएफआरडीए ने 9 दिसंबर 2022 को एक सर्कुलर में कहा था कि महंगाई और खर्च के अनुमान के लिए भविष्य की योजना के लिए एनपीपी एक अच्छा विकल्प है.

इसे भी पढ़ें – वंदे भारत में सफर से पहले जान ले ये 11 बातें… यात्रा के दौरान काम आएंगी

FIFA World Cup 2022 : क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना, सेमीफाइनल में मेसी का चला जादू

कांग्रेस नेता विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला…

ममता का घोटा गलाः 15 वर्षीय लड़की ने नवजात को दिया जन्म, बिल्डिंग से फेंककर सुलाई मौत की नींद, खूनी मां गिरफ्तार…

सरकारी नौकरी : रेलवे में निकली भर्तियां, 12वीं पास कर सकेंगे अप्लाई, जानिए सैलरी और आयु सीमा…