IPL 2024 Prize Money : आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ करोड़ों रुपए की प्राइज मनी मिलेगी.
IPL 2024, Prize Money: आईपीएल 2024 में जिन 2 टीमों के बीच फाइनल होना है उनके नाम तय हो गए हैं. इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने फाइनल में एंट्री की है. एक दिन बाद यानी 26 मई को चेपॉक के मैदान पर खिताबी भिड़ंत होगी, जो भी टीम चैंपियन बनेगी उसे प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों रुपए मिलेंगे. हारने वाली टीम भी मालामाल होने वाली है. हम आपके लिए इस सीजन की प्राइज मनी डिटेल और इस लीग में दिए जाने वाले अवार्ड की डिटेल लाए हैं.
आईपीएल 2024 में प्राइज मनी (IPL 2024 Prize Money)
आईपीएल 2024 में प्राइज मनी 46.5 करोड़ रखी गई है. चैंपियन टीम को 20 करोड़ मिलेंगे, जबकि उपविजेता यानी रनरअप टीम को 13 करोड़ दिए जाएंगे. तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ जबकि चौथे नंबर की टीम को 6.5 करोड़ मिलेंगे.
ऑरेंज कैप, पर्पल कैप जीतने पर क्या मिलेगा?
आईपीएल में प्राइज मनी के अलावा कुछ खास अवॉर्ड भी दिए जाते हैं. जिसमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप शामिल हैं. ऑरेंज कैप पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है, जिसे कैप के साथ 15 लाख रुपए मिलते हैं. इस सीजन विराट कोहली इसके दावेदार हैं. वहीं जो भी गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसे पर्पल कैप के साथ 15 लाख रुपए मिलते हैं. जिसके दावेदार फिलहाल हर्ष पटेल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक