Disney+ Hotstar अब Netflix की राह पर चल रहा है. लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Netflix की तरह ही जल्द Disney+ Hotstar भी अपने यूजर्स से पासवर्ड शेयर करने पर एक्स्ट्रा चार्ज करेगा. गर्मियों के सीजन से कंपनी अपनी स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए पासवर्ड-शेयरिंग पर रोक लगाने के लिए तैयार है. यह घोषणा एक अर्निंग कॉल के दौरान हुई है. इसमें Disney के चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर Hugh Johnston ने पासवर्ड शेयरिंग अकाउंट के लिए अलग सब्सक्रिप्शन पेश करने का खुलासा किया है. इसके अलावा, यूजर को अपने घर के बाहर वाले लोगों को ऐड करने के लिए अतिरिक्त पैसे देने का ऑप्शन भी मिलेगा. आइये, डिटेल में जानते हैं.

मार्च 2024 से हो सकती है शुरुआत

उन्होंने आगे कहा, Disney ने इस रेस्टिक्शन की शुरुआत मार्च 2024 से करेगी. इसकी मदद से पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाना है. हालांकि यह कैसे काम करेगा, उसके बारे में अभी कंप्लीट डिटेल्स सामने नहीं आई है.

साथ ही, डिजनी अकाउंट धारकों को अतिरिक्त शुल्क देकर अपने घर के बाहर के लोगों को जोड़ने का ऑप्शन देगा. इसका उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर अनुभव देना और सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाना है.

डिजनी की कमाई रिपोर्ट के दौरान, कंपनी के वित्त प्रमुख ह्यूग जॉनस्टन ने बताया कि जिन Disney Plus अकाउंट्स पर गलत तरीके से पासवर्ड शेयर किए जाने का शक है या जो लोग किसी और के अकाउंट से लॉग इन कर रहे हैं, उन्हें अब अपना खुद का सब्सक्रिप्शन लेने का ऑप्शन दिखेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें