विप्लव गुप्ता. पेंड्रा. घटिया निर्माण की ख़बरें अब तक आपने बहुत पढ़ी होगी. मगर अव्वल दर्जे का घटिया निर्माण इन दिनों आपको पेंड्रा में दिखेगा. 48 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहा सड़क पर जब आप हाथ डालेंगे तो बर्फी की तरह निकल जा रहा है. लोक निर्माण विभाग द्वारा मरवाही-पेंड्रा मुख्यमार्ग को जोड़ने वाली उपमार्ग भर्रीडांड से अमेराटिकरा 7 किलोमीटर की लंबी सड़क कितना स्तरहीन बन रहा है, इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं.
नियमानुसार डामर मिक्स मटेरियल मे सड़क मे ढलाई करते वक़्त 120 डिग्री सेल्सियस होना आवश्यक है. पर थर्मामीटर लगाने पर बमुश्किल 60 डिग्री ही पहुँच पा रहा है. नतीजा सड़कें बनते ही उखड़ जा रही है. ग्रामीणों को उम्मीद थी कि ये सड़क बन जाने के बाद उन्हें काफी राहत मिलेगी. मगर ठेकेदार ने सबकी उम्मीदों पर मानो पलीता लगाने का ही ठेका ले लिया है.
इस मामले पर लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत की है. अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार का पंजीयन निरस्त किया जायेगा. पूर्व में ही कई लोगों को शोकॉज नोटिस जारी किया जा चुका है. इस मामले पर जब कलेक्टर पी दयानंद से बात की गई तो उनका कहना था कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=b4JI3NuH1Ss[/embedyt]