शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध तरीके से देर रात तक चल रहे स्नूकर क्लब पर दो बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। लालघाटी के स्नूकर क्लब पर फरदीन नामक युवक पर दो बदमाशों ने नुकीले हथियार से हमला किया है। स्नूकर क्लब पर मौजूद अन्य लोगों ने फरदीन की जान बचाई है।

18 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: चांदी के मुकुट, त्रिशूल चिह्न, चंद्रमा, त्रिपुंड तिलक से भगवान महाकालेश्वर

घटना कोहेफिजा थाना क्षेत्र के लालघाटी की

दरअसल घटना कोहेफिजा थाना क्षेत्र के लालघाटी की है। पुराने विवाद के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। दोनों आरोपी अमन और जिब्रान बताए जा रहे है। फरदीन के सिर पर गंभीर चोट आई है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वारदात करीब रात डेढ़ बजे की

स्नूकर क्लब में लगा वारदात का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वारदात करीब रात डेढ़ बजे की है। बड़ा सवाल यह है कि इतनी देर रात तक स्नूकर कैसे खुला था। सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में देर रात तक स्नूकर क्लब चलाने के लिए पुलिस से सेटिंग की जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H