गोरखपुर. आजकल शादी के नाम पर जमकर धोखाधड़ी हो रही है. चाहे वह मेट्रोमोनियल साइट पर हो या फिर फेसबुक और इंस्टाग्राम हो. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है. यहां एक युवकी को शादी के नाम पर 19 लाख की चपत लग गई. युवती जिस दूल्हे संग शादी करके लंदन में बसना चाहती थी, उसी दूल्हे ने उसके साथ कांड कर 19 लाख रुपए लूट लिया.

दरअसल, पूरा मामला गोरखनाथ क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली एक युवती सिलाई सेंटर चलाती है. युवती की अभी शादी नहीं हुई है. जिसके चलते उसे शादी का बुखार चढ़ा और फेसबुक पर उसकी दोस्ती एक युवक से हुई. युवक ने युवती को बताया कि उसका परिवार लखनऊ में रहता है और वह लंदन में रहता है. युवती की युवक के साथ नजदीकियां बढ़ना शुरु हो गई और बात शादी तक पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें – युवती ने हुस्न के जाल में युवक को फंसाया, मिलने के लिए बुलाया, गया तो करने लगी ऐसी हरकत उड़ गए होश

चाहत पर फिरा पानी

युवती की शिकायत के मुताबिक, युवक ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है. फिर क्या था… युवती ने उसके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया. उसने युवती को हसीन सपने दिखाए. बताया कि उसने लंदन में अपना एक घर खरीदा है. वह शादी के बाद उसे भी वहीं रखेगा. दोनों सारी जिंदगी लंदन में ही हंसी खुशी बिताएंगे. इसके बाद युवक ने एक दिन अचानक से कहा कि वो लखनऊ आ रहा है. पहले उसी से मिलेगा. फिर घर जाएगा.

ऐसे फंसी युवती

युवक के इन्हीं साझें में युवती आ गई और उसका इंतजार करने लगी. इसी बीच बीते कुछ दिन पहले युवती को एक फोन आया है और कहा कि हम दिल्ली एयरपोर्ट से बोल रहे हैं. तुम्हारे होने वाले दूल्हे को पकड़ लिया गया है. साथ ही जालसालों ने बताया कि उसके पास भारी मात्रा में बाहरी करेंसी और कीमती सामान है, जिसे यहां लाना मना है. अब इसे छुड़वाना चाहती हो तो इसके लिए हमें पैसे भेजो.

इसे भी पढ़ें – महिला को देख नायब तहसीलदार की बिगड़ी नीयत, रात होते ही जबरदस्ती घर में घुसा, पकड़ लिए हाथ, फिर…

19 लाख का लगाया चूना

युवती इन जालसाजों के बहकावे में आ गई और मांगे गए पैसे दे दिए. इसी दौरान दूल्हे ने भी फोन किया और कहा कि मैं तस्करी करता हूं. तुम मुझे पैसे भेजो नहीं तो मैं तुम्हें भी फंसा दूंगा. युवती डर गई. उसने अपने गहने बेचकर और घर गिरवी रखकर कुल मिलाकर 19 लाख रुपए युवक को भेज दिए. इतना भेजने के बाद भी जालसाज उससे और पैसे की डिमांड कर रहे थे, जिसके बाद उसे शक हुआ तो वो थाने में पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Yogi Cabinet Decisions: वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज का होगा विस्तार, योगी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m