बिलासपुर. जिले में बीच सड़क युवक को केक काटना महंगा पड़ गया. हालांकि, युवक अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के दौरान केक तलवार से काट रहा था. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां जन्मदिन मनाने वाले युवक और उसके दो साथियों को पकड़ लिया. पूरा मामला सिविल लाइन क्षेत्र का बताया जा रहा है.

बता दें कि, रिंग रोड-2 से नर्मदा नगर जाने वाले मार्ग पर अमेरी चौक में सोमवार की रात जन्मदिन मनाने के लिए युवकों की भीड़ बीच सड़क में लगी थी. जहां सभी केक काटने के लिए जुटे थे. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने देखा कि युवक के हाथ में तलवार है, जिसका इस्तेमाल उसने केक काटने में किया था. मामले में पुलिस ने बर्थ डे बॉय के साथ उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि अमेरी निवासी लखन पात्रे का जन्म दिन था और वह दोस्तों के साथ तलवार लेकर केक काट रहा था. पुलिस ने उसके दोस्त लक्ष्मीराज टोंडे और अमेरी के ही सचिन दिवाकर को पकड़ लिया. जिसके बाद मामला दर्ज कर हवालात में डाल दिया.

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर में 2 महीने पहले तत्कालीन IG रतनलाल डांगी ने ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे. उन्होंने रेंज के सभी SP को सोशल मीडिया में बंदूक, पिस्टल, तलवार और चाकू के साथ केक काटते हुए VIDEO वायरल करने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने के आदेश दिए हैं.