लखनऊ. शहर में शुक्रवार शाम आई तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और तूफान ने तबाही मचा दी. गोमती नगर के विभूति खंड में साइबर हाइट बिल्डिंग का एक छज्जा तेज हवा से गिर गया. जिसके चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रवि कुमार वर्मा (22) के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक युवक बाराबंकी के शिव विहार कॉलोनी का रहने वाला था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी जर्जर इमारतों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : बिजली कटौती को लेकर CM योगी सख्त: ऊर्जा विभाग के अफसरों की बुलाई बैठक, लगातार मिल रही थी शिकायतें

बताया जा रहा है कि रवि एक पत्थर की दुकान में पिछले 8 साल से काम कर रहा था. शुक्रवार को वह साइबर टावर में अपने दोस्त बृजेश से मिलने गया था. वह छज्जे के नीचे खड़ा था, तभी आंधी और बारिश होने लगी, तेज हवा के चलते छज्जा उसके ऊपर गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.