इमरान खान, बलिया. सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद-दरौली घाट पीपा पुल से सरयू नदी में पिकअप पलट जाने से 20 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार सुबह उस वक्त हुआ जब पिकअप चालक दरौली घाट पर मवेशियों को उतारकर वापस सिकंदरपुर लौट रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुल के उत्तरी नाके पर पिकअप अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. जिससे उस पर सवार अंकित वर्मा नाम का युवक डूब गया. पिकअप के गिरते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भारी भीड़ जुट गई. सूचना पाकर कुछ ही देर में 112 पुलिस भी पहुंच गई. जिसके बाद स्थानीय युवकों ने तत्परता दिखाते हुए नदी में उतरकर पिकअप को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

इसे भी पढ़ें : सड़क पर खौफनाक मंजर : दो ट्रकों की टक्कर से लगी भीषण आग, दो ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जले

जानलेवा साबित हो रहा अधूरा पीपा पुल

खरीद-दरौली घाट पर सरयू नदी के मध्य बना पीपा पुल अभी आधिकारिक रूप से चालू नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. दरौली की तरफ नाका पूरी तरह तैयार नहीं होने के बावजूद लोग पैदल पुल पार कर यूपी और बिहार के बीच आवाजाही कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है.