कटेया/ कुमार प्रदीप की रिपोर्ट

बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के मुजहां गांव में ताबड़तोड़ हुई चाकू बाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक इस गांव के सनू गोड़ का 18 वर्षीय बेटा सिकंदर गोड़ था। घटना की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कटेया पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।

धीरे-धीरे मामला बढ़ता गया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे गेहूं की दवरी को लेकर सिकंदर से गांव के ही टाइगर मियां से बोल चाल हो गई थी। धीरे-धीरे मामला बढ़ता गया । गांव में आए एक बारात में सिकंदर और टाइगर करीब 7 बजे नेवता में पहुंचे थे । इसी दौरान वहां भी दोनों लोगों के बीच कहां सुनी व गाली गलौज होने लगी । हालांकि स्थानीय लोगों ने समझा बुझा कर दोनों लोगों को वहां से हटा दिया ।

नाच देखने के लिए गया था

इतना पर ही मामला नहीं रूका रात करीब 10 बजे सिकंदर अपने भाई धर्मेंद्र के साथ नाच देखने के लिए गया था । जहां टाइगर अपने साथियों के साथ मौजूद था । वहां विवाद फिर बढ़ गया । दोनों युवकों के बीच गाली गलौज होने लगी ।

सिकंदर की मौत

मामला बढ़ता देख बारात के शामियाना से बाहर निकल कर धर्मेंद्र और सिकंदर अपने घर जाने लगे । इसी दौरान अपने दरवाजे के समीप टाइगर मियां के साथ कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ चाकू बाजी करने लगे । जिसमें सिकंदर और धर्मेंद्र बुरी तरह से जख्मी हो गए । घटना को देखते हुए स्थानीय लोग व परिजन जख्मी सिकंदर व धर्मेद्र को पंचदेवरी समुदायीक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां सिकंदर की मौत हो गई।

हिरासत में लेकर पूछताछ

वहीं धर्मेंद्र की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया । इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित पाँच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । घटना की सूचना के बाद गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी के साथ पहुंचे। वहीं घटना को लेकर एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि चाकू बाजी की घटना में एक युवक की मौत हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए. एक महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है.