मिर्जापुर. हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा धाम में अपनी मां के साथ दर्शन करने आए युवक ने मंदिर के बाहर ब्लेड से अपना गला काट लिया. गर्दन से रक्तस्राव शुरू हो गया और वह तड़पने लगा.

आनन-फानन में उसकी मां एंबुलेंस से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आई जंहा पर चिकित्सकों ने युवक की प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

लालगंज थाना क्षेत्र के नदनी गांव निवासी मनोज कुमार (20) शनिवार को अपनी माता केशरी देवी के साथ अपनी बाइक से दर्शन-पूजन करने के लिए आया था. उसकी मां मंदिर में दर्शन करने गई थी. इस दौरान मंदिर के बाहर युवक ने ब्लेड से  अपना गला काट लिया. चीख पुकार सुनकर उसकी मां जब तक मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक को लहूलुहान है. मां ने आनन फानन में एंबुलेंस सेवा 108 पर फोन लगाकर युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आई.

इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास : पिता की मौत के बाद समस्याओं के समाधान के लिए युवती ने लिया तांत्रिक का सहारा, तंत्र-मंत्र के चक्कर में वजन हुआ 200 किलो, लाखों रुपए लुटाने के बाद गई जान

जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. कामेश्वर तिवारी व डा. अभिषेक जायसवाल ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है. मनोज बीए फाइनल का छात्र है. माता का रो-रोकर हाल बेहाल है. मां केशरी देवी ने बताया कि लगभग 20 दिनों से उसके पुत्र की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसके स्वास्थ्य सुधार के लिए उसे लेकर मां गड़बड़ा धाम शीतला के यहां मन्नत मांगने आई थी.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक