सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा देहात थाना क्षेत्र में शुगर फैक्ट्री निवासी दीपक जाटव की मारपीट में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने 5 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही मंडी गेट के सामने शव रख जाम लगा दिया।
मेले में मचा बवाल: महिला ने युवक की चप्पल से की पिटाई, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा Video
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करने की कोशिश की। इसके साथ ही परिजनों को मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के नजदीक रेलवे ट्रैक के पास जंगल में शौच के लिए गए संतोष परिहार को घायल अवस्था में दीपक जाटव 23 जनवरी की शाम पड़ा मिला था। जिसके बाद घायल उसे ग्वालियर में भर्ती किया गया था।
कलेक्ट्रेट में सुसाइड की कोशिश: युवक ने कीटनाशक पीकर जान देने का किया प्रयास, जानें पूरा मामला
लेकिन आज यानी 27 जनवरी को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने मृतक दीपक को छोड़कर दूसरी शादी करने वाली पत्नी रूपा और उसके दूसरे पति सहित दोस्त दिनेश परिहार, देवा राजपूत, राजू उर्फ बड़े वंशकार 5 लोगों पर मामला दर्ज कराने पर अड़े रहे। हालांकि पुलिस ने घटना के बाद तुरंत कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि, राजू उर्फ बड़े वंशकार मृतक दीपक को घर से बुलाकर ले गया था। इन सभी ने मिलकर दीपक के साथ मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक