गाजियाबाद. लोनी तहसील के ट्रॉनिका सिटी ओद्योगिक क्षेत्र स्थित तीन मंजीला फैक्ट्री की छत से एक युवक ने कूद कर सुसाइड की कोशिश की. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक पहले छत पर खड़े होकर कुछ बोलता है. नीचे खड़े लोग युवक को बचाने के लिए नीचे बोरे रखने लगाते हैं. तभी युवक ऊपर से कूद जाता है. युवक के नीचे गिरते ही पास खड़े लोग उसको उठाकर अस्पताल ले जाते हैं.
बताया जा रहा है हरदोई का रहने वाला युवक त्रिलोकी दिल्ली के शकरपुर स्थित अपने मौसा हरवीर के घर में रहता है. उसने अपने मौसा के घर से तीन मोबाइल फोन चोरी किए थे. हरवीर ने मामले में दिल्ली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, तभी से परिवार के सदस्य उसकी तलाश कर रहे थे. दिल्ली पुलिस भी त्रिलोकी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने सभी फोन को ट्रेसिंग पर लगा दिए थे.
त्रिलोकी के दूसरे मौसा रवि ने बताया, “सोमवार दोपहर करीब 2 बजे त्रिलोकी मुझसे मिलने आया. मैं ट्रॉनिका सिटी स्थित एक फैक्ट्री में काम करता हूं. वो यहीं पर आया था. लंच टाइम में मैं फैक्ट्री के बाहर एक चाय की दुकान पर बैठकर उससे बात कर रहा था. त्रिलोकी ने अपनी गलती मानते हुए तीनों मोबाइल मुझको दे दिए थे. इस दौरान रवि ने उससे पैसे चोरी करने की भी बात कही थी. साथ ही उससे चोरी के पैसे वापस भी मांगे. लेकिन त्रिलोकी ने पैसे नहीं होने की बात कही, तभी रवि ने अपने साढ़ू को बुला लिया. पिता को देखकर त्रिलोकी डर गया.”
इसे भी पढ़ें – महिला ने 22वीं मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात…
“फोन देकर त्रिलोकी भागना चाहता था. उसे डर था कि परिवार के सदस्य इसके साथ मारपीट न करने लगे. तभी उसको परिवार के और लोग भी आते हुए दिखे. परिवार के सदस्यों को देखकर त्रिलोकी सामने एक फैक्ट्री में घुस गया. वो फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर पहुंच गया.”
“फैक्ट्री के गार्डो ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका. त्रिलोकी छत से कूदने लगा. इस दौरान परिवार के सदस्यों ने कूदने से मना किया. वह उसे समझाने लगे. लेकिन पिटाई के डर से त्रिलोकी ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. नीचे गिरने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया.”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक