बाराबंकी. पिता की पिटाई से नाराज एक युवक खुदकुशी करने की नियत से एक दरोगा की कार के सामने आ गया. दरोगा ने अचानक ब्रेक लगाकर युवक को फटकार लगाना शुरू किया. तब तक पीछे से पहुंचे युवक के परिजनों से दरोगा की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है. दरोगा को इलाज के लिए सीएचसी देवा भेजा गया है.

विकासखंड देवा के ग्राम पंचायत सिपाहिया के वर्तमान प्रधान जलील अहमद का उसके पुत्र फैसल से विवाद हो गया. जिससे नाराज फैसल खुदकुशी करने के इरादे से देवा चिनहट मार्ग पर देवा कस्बा में गेस्ट हाउस चेकिंग से वापस लौट रहे माती चौकी इंचार्ज शशिकांत की कार के सामने अचानक खड़ा हो गया. जिस पर चौकी प्रभारी ने ब्रेक लगाकर युवक को फटकार लगाना शुरु कर दिया. तब तक उसके पिता जलील अहमद व पूर्व ब्लॉक प्रमुख जमील अहमद, अनस, आजम, शतीश, आलम व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और जो कि दरोगा से बदतमीजी करना शुरू कर दिया. इसके बाद इन सब लोग एकाएक चौकी इंचार्ज पर हमलावर होकर पिटाई शुरु कर दी और गला दबाकर लात घूसो से जमकर पीटा.

इसे भी पढ़ें – दरोगा ने बंदूक की नोक पर दो साल तक महिला से किया रेप, थाने में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवा पंकज कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चौकी इंचार्ज को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी देवा भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से ग्राम प्रधान सिपहिया जलील अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवा जमील अहमद, अनस, आजम, सतीश और आलम को हिरासत में लिया है. बाकी अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक