CRIME NEWS: एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने पर जूते मारने की सजा सुनाई गई. जिसके युवक को अर्धनग्न करके 15 चप्पल मारे गए. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक गांव की है. एक युवती ने थाने में जाकर गांव के ही एक युवक के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने की शिकायत की थी. युवक वीडियो के जरिए जबरन शादी करने का दबाव भी बना रहा था. शादी के लिए मना करने पर युवक ने वीडियो वायरल कर दिया.

वहीं मामला सामने आने के बाद गांव में पंचायत बैठी. पंचायत में मामले को सुलझाते हुए युवक पर 15 चप्पल मारने का फरमान जारी किया गया. लड़की जब युवक को मार रही थी उसका वीडियो भी बनाया गया. जो अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं चप्पल मारने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें