अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। नगर पंचायत के कांति पथ स्टैंड के निकट सासाराम-चौसा पथ पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। नए साल के दिन हुई इस घटना से क्षेत्र में खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
मृतक युवक की पहचान शिव शंकर सेठ (पिता राधा किशन सेठ), वार्ड नंबर चार निवासी के रूप में की गई है। वहीं घायल युवक लव सोनी (पिता स्वर्गीय ललन सेठ), वार्ड नंबर तीन निवासी बताया जाता है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने शिव शंकर सेठ को मृत घोषित कर दिया।
युवक के मौत की सूचना मिलते ही सीएचसी परिसर में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गंभीर रूप से घायल लव सोनी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


