मेरठ. मस्जिद में नमाज पढ़ रहे युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवक की गर्दन में चाकू से वार किया है. हालांकि इसके बाद नमाजियों ने आोरपी को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक पर ये हमला हुआ है. पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है. ये मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र मोहम्मदी मस्जिद का है.

जानकारी के मुताबिक मस्जिद में फजर की नमाज के दौरान 21 साल के कामिल पर ये हमला हुआ है. आरोपी अकरम ने कामिल की गर्दन में धारदार हथियार से वार किया. पुलिस ने घायल कामिल और आरोपी अकरम दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. कामिल की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें : दो मवेशी, बीच में बुजुर्ग और हो गया कांड : सब्जी मंडी में अचानक मची अफरा-तफरी, देखते ही देखते किसान के ऊपर से गुजर गए मवेशी, मौत

बड़े भाई पर भी कर चुका है हमला

परिजनों के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते ये हमला हुआ है. कामिल के पिता की किराना दुकान थी. जहां से आरोपी उधार में सामान लेता था, बाद में भी वह पैसे नहीं देता था. इसे लेकर पीड़ित के बड़े भाई अरहान से उसका विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि अकरम पहले भी जानलेवा हमला कर चुका है. दो साल पहले भी उसने अरहान पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला किया था. जिसके चलते वो जेल भी गया था. कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा है. इस हमले के पीछे की वजह यही हो सकती है.