लखीमपुर खीरी. प्रदेश में सड़कों पर मवेशियों के घूमने और लड़ने का मामला आम हो गया है. लेकिन मवेशियों की ये लड़ाई राहगीरों या आसपास मौजूद रहने वाले लोगों के लिए जानलेवा बन जाती है. लोग कब इन मवेशियों की चपेट में आ जाएं ये नहीं कहा जा सकता. यदि आप इनकी चपेट में आ जाएं तो आप बुरी तरह घायल हो जाएंगे. कई मामलों में ये घटना जानलेवा बन जाती है. ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां दो मवेशी की लड़ाई में एक बुजुर्ग चपेट में आ गए.

घटना में बुजुर्ग किसान की मौके पर मौत हो गई. दरअसल, महेवागंज कस्बे के रहने वाले करीब 60 साल के किसान अब्दुल वाहिद अपनी सब्जी बेचने के लिए मंडी में एक आढ़त पर गए हुए थे. तभी पास में खड़े 2 मवेशी आपस में लड़ाई करने लगे. दोनों मवेशी देखते ही देखते बुजुर्ग किसान अब्दुल वाहिद की ओर आ गए और उनके ऊपर से निकल गए.

इसे भी पढ़ें : ‘योगी भाईजान मुझे इंसाफ दिलाओ, ये लोग मुझे मार डालेंगे’, रेप पीड़िता ने CM योगी से लगाई गुहार, ‘रेपिष्ट’ को बचा रहे BJP के बड़े नेता!

इस घटना में बुजुर्ग बुरी तरह जख्मी हुए. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना राजापुर नवीन मंडी की की है.