Bihar Crime: बिहार के औरंगाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां चोर समझक लोगों ने एक युवक की इतनी पिटाई कर दी की उसकी मौत हो गई। पूरा मामला बारुण थाना क्षेत्र का है। दरअसल पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्थित एक राइस मिल के पास से एक युवक का शव बरामद किया था, जिसकी पहचान तेंदुआ गांव निवासी सुमन कुमार (22) के रूप में की गई है।
मृतक की अगले महीने 18 फरवरी को शादी होनी थी, लेकिन शादी की शहनाई बजने से पहले सुमन की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार सुमन अपने कुछ दोस्तों के साथ राइस मिल के पास गया था। आरोप है कि जब वह मिल के अंदर गया, तब चोर-चोर का शोर मचाते हुए कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया।
हमलावरों ने सुमन कुमार के हाथ-पैर बांधकर उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर तुरंत एक्शन लेते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बारुण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया और शहर के रमेश चौक को जाम करने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया। परिजन इसे मॉब लिंचिंग बता रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डॉक्टरों के विशेष बोर्ड द्वारा वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस अब हिरासत में लिए गए लोगों से कड़ी पूछताछ कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


