प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक करोड़ 25 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर युवक शिवम पटेल की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक मयंक राज बिशु और उसके पिता विनय सिंहा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मृतक शिवम पटेल से ठेकेदारी के नाम पर एक करोड़ 25 लाख रुपये लिया गया था। आरोप यह रकम वापस नहीं किया और इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। 25 दिसंबर को शिवम और आरोपी युवक मयंक राज बिशु के बीच नोंकझोंक हुई थी। इसके बाद शिवम घर से निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा, जब अगले दिन सुबह तक शिवम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने शक के आधार पर मयंक राज बिशु के खिलाफ गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई। परिजनों का कहना था कि मयंक ने ही शिवम को गायब किया है।

सोमवार दोपहर शिवम के मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन तेज की। खोज के दौरान भभुआ हवाई अड्डा के उत्तर बधार क्षेत्र में सरसों के खेत से शिवम पटेल का शव बरामद किया गया।परिजनों ने शव को पटेल चौक पर रख काफी देर हंगामा करते रहे फिर पुलिस ने उनके मांग को मानते हुए शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा।

मौके पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला, भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती और मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार सहित कई थानों की पुलिस पहुंची। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

इस संबंध में भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि मृतक के परिजनों ने एक करोड़ 25 लाख रुपये के लेनदेन का आरोप लगाते हुए सुबह गुमशुदगी का आवेदन दिया था। जांच के दौरान दोपहर में शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने आरोपी युवक मयंक राज बिशु और उसके पिता विनय सिन्हा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें- बक्सर में युवक को बाजार में अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक