Bihar Crime: बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

बदमाशों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब मृतक अपनी पत्नी और 8 साल के मासूम बच्चे के साथ बाइक से कही जा रहा था। इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने युवक की बीबी और मासूम बच्चे के सामने ही उसकी बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने एक के बाद एक करके युवक को कई गोलियां मारी। सिर, छाती और पेट में गोली लगने से युवक बुरी तरह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। इस दौरान उसकी पत्नी वहां मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाती और चीखती रही। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन शरीर में कई गोली लगने के कारण उनकी मौत हो गई। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

पत्रकार नगर में सरेआम हुई इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं। वहीं, अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल हत्या के कारणों किस वजह से कि गई? इसका कुछ पता नहीं चल सका है। आपसी रंजिश समेत अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में नेपाली जाली करेंसी गिरोह का पर्दाफाश, नेपाल-भारत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, प्रिंटर-कंप्यूटर सहित संदिग्ध सामान बरामद