बरेली. नवाबगंज में नाग पंचमी के मेले में एक युवक सांप को गले में लपेटकर करतब दिखा रहा था. इस दौरान सांप ने उसे डस लिया. सांप के डसने के बाद युवक के परिजन बहुत देर तक झाड़-फूंक कराते रहे. युवक ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार रिछोला किफायतुल्ला गांव का रहने वाला युवक जुनैद (25) सांप पकड़ने में माहिर था. रविवार को वह गांव में लगे नाग पंचमी के मेले में सांप को गले में लपेटकर करतब दिखा रहा था. इसी दौरान एक सांप ने उसके हाथ में डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी. नकारी पर परिवार वाले उसे घर लेकर गए.

इसे भी पढ़ें – झाड़ी में झोले को हिलता देख सांप समझकर नहीं छुआ मछुआरा, दूसरे दिन साथियों के साथ मिलकर खोला तो निकली बच्ची, बारिश में भूखी-प्यासी तड़पती रही मासूम

परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने की जगह घर पर ही उसका उपचार शुरू कर दिया. तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक कराते रहे. थोड़ी देर बात जुनैद की मौत हो गई. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक