Bihar Crime: बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। ताजा मामला पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल का है, जहां रविवार देर रात एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इलाके में फैली सनसनी

घटना बेलछी थाना क्षेत्र के कोरारी गांव की है। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात अपराधियों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। खून से लथपथ युवक को देख स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पटना के आसपास लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें- नदी के किनारे मिला बच्चे का नग्न शव, पुलिस ने शुरू की जांच, नहीं हुई पहचान, अंधिकारियों ने लोगों से की अपील