Arrah Crime News: बिहार (Bihar) के आरा से एक शॉकिंग मामला सामने आया है। यहां एक युवक घर से दवा लाने के लिए बाजार निकला था लेकिन चंद घंटे बाद उसकी गोली गली लाश मिली। किसी ने उसे गोली मारकर हत्या (shot death) कर दी थी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भेजवाया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान छबिला महतो के 28 वर्षीय पुत्र शशिकांत महतो के रूप में हुई है। पूरा मामला आरा नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के पास इब्राहिम नगर की है।
मृतक के पिता के अनुसार उनका 28 वर्षीय बेटा शशिकांत महतो घर से दवा लाने की बात कहकर बाजार की ओर निकला था। काफी देर बाद भी जब घर नहीं पहुंचा तो पिता ने बेटे के मोबाइल पर कॉल किया। काफी कॉल करने पर भी वो फोन रिसीव नहीं कर रहा था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो स्थानीय थाना पुलिस को जानकारी दी।
देर रात पुलिस ने बताया कि शशिकांत की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक के पिता को शक है कि इस हत्या के पीछे उनके सौतेले भाई रामभवन उर्फ राजकुमार महतो का हाथ है। क्योंकि कुछ दिनों पहले ही जमीन के विवाद को लेकर रामभवन उर्फ राजकुमार महतो ने शशिकांत महतो की हत्या करने की धमकी दी थी। इसको लेकर बारे में परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी मिस्टर राज सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटनास्थल पर फिलहाल फॉरेंसिक टीम वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस की टीम वहां आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। मृतक के पिता छबिला महतो ने बताया कि वह और उनका बेटा शशिकांत महतो रविवार को खेत में बोरिंग बंद कर दोनों घर में साथ आए थे। खाना खाने के बाद शशिकांत दवा लेने के लिए बाजार निकला था।
जमीन विवाद में हत्या का शक
मामले में भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने बताया कि इब्राहिम नगर धरहरा निवासी शशिकांत महतो (27) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसका शव मोहल्ले के एक सुनसान जगह से बरामद हुआ है। प्रारंभिक सूचना से यह मामला जमीन की खरीद फरोख्त से संबंधित प्रतीत होता है। एएसपी सदर परिचय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई है, जो जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें