Mumbai : बिना कपड़ो के शख्स AC लोकल ट्रेन में घुस आया. युवक महिला कोच के अंदर जा बैठा जिससे ट्रेन में हड़कंप मच गया. ट्रेन में मौजूद महिलाएं शख्स को देख चिल्लाने लगी. रेल्वे ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था जो गलती से ट्रेन में चढ़ गया था.

शरद पवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सियासी गलियारों में मची हलचल, जानें किन मुद्दाें पर हुई चर्चा

सोमवार की शाम मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से कल्याण जा रही लोकल ट्रेन में बिना कपड़ों के शख्स के ट्रेन में घुसने से अफरा तफरी मच गई. मानसिक रूप से अस्थिर युवक ट्रेन की महिला कोच में चढ़ गया था. शाम तकरीबन 4 बजे कल्याण जा रही ट्रेन घाटकोपर स्टेशन पहुंची थी इसी बीच युवक ट्रेन में घुस आया. कोच में मौजूद महिलाएं उसे देखकर हैरान हो गई और कई महिलाएं चिल्लाने लगीं और युवक को निकलने कहा. महिलाओं के लिए चिल्लाने के बावजूद वह व्यक्ति ट्रेन से बाहर नहीं निकला. युवक को निवस्त्र देख कई महिलाओं ने शर्म चेहरा मोड लिया. महिलाओं के चिल्लाने के बावजूद वह व्यक्ति ट्रेन से बाहर नहीं निकला.

हम जो कुछ भी हैं, बाबासाहेब की वजह से…,’ आंबेडकर पर मचे घमासान के बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, शाह का किया बचाव

मानसिक रूप से कमजोर था युवक
महिला कोच में इतना हल्ला मच गया कि महिलाओं की आवाज सुनकर मोटरमैन ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद अगली बोगी में मौजूद टीसी को इसकी सूचना दी गई. अगले स्टेशन पर टीसी ने उस व्यक्ति ट्रेन से नीचे उतारा.

हम जो कुछ भी हैं, बाबासाहेब की वजह से…,’ आंबेडकर पर मचे घमासान के बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, शाह का किया बचाव

घटना का वीडियो आया सामने
महिला कोच में युवक के घुसने का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में बिना कपड़ों के खड़े शख्स को ट्रेन से उतरने के लिए कह रही हैं. वीडियो में “नीचे उतरो” की बात लगातार सुनाई दे रही है, वीडियों में व्यक्ति बोगी के दरवाजे के पास खड़ा दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में रेल्वे का एक कर्मचारी युवक को धक्का देकर जबरदस्ती ट्रेन से उतार नजर आ रहा है.

अमित शाह के बयान पर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्रवाई 2 बजे तक स्थगित, बाबा साहब की तस्वीर लेकर विपक्ष का प्रदर्शन

मुंबई की लोकल ट्रेन में हुई इस घटना पर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि महिला कोच में निवस्त्र घुसने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर था जो गलती से ट्रेन में चढ़ गया था. सूचना मिलने पर जीआरपी ने उसे तुरंत पकड़ और कपड़े पहनाकर स्टेशन के बाहर छोड़ दिया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m