स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय तेज गेंदबाज ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 से बाहर हो गए हैं. ये खिलाड़ी पीठ की लंबे समय से चल रही परेशानी के कारण इस वर्ष आईपीएल के 16वें सीजन में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. उन्होंने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच पिछले वर्ष अगस्त में खेला था और वह ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के लिए ‘रिहैबिलिटेशन’ प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.

बता दें कि, लंबे कद के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलते हैं. उनकी फ्रेंचाइजी ने सूचित किया कि, कृष्णा इस वर्ष आईपीएल टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. राजस्थान रॉयल्स ने कहा कि, राजस्थान रॉयल्स पुष्टि करना चाहेगा कि 26 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ सर्जरी और इसके बाद होने वाली रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के कारण आईपीएल के 2023 सत्र में नहीं खेल पाएंगे.

फ्रेंचाइजी के अनुसार दाएं हाथ के गेंदबाज प्रसिद्ध को ‘लंबर स्ट्रेस फ्रेक्चर’ है और उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई है जिसका मतलब है कि उन्हें इससे उबरने और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए और समय की जरूरत होगी. फ्रेंचाइजी कृष्णा की उबरने की प्रक्रिया में मदद के लिए हर संभव प्रयत्न कर रहा है. फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 के लिए उनकी जगह शामिल होने वाले खिलाड़ी पर फैसला आने वाले समय में करेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक