बिलासपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए, मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है. बिलासपुर में 12 अक्टूबर को मतदाताओं को जागरुक करने के लिए रघुराज स्टेडियम में क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी. पहले दिन सुबह 9 बजे से यंग वोटर्स इलेवन ऑफ सीएमडी कॉलेज वर्सेज कलेक्टर इलेवन के बीच मैच खेला जाएगा.
कलेक्टर इलेवन में जिला स्तर के अधिकारी और यंगस्टर्स इलेवन में पहली बार मतदाता बने युवा हिस्सा लेंगे. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उसी कड़ी में एक सप्ताह तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट में बिलासपुर सहित कोटा, मस्तूरी, मरवाही विधानसभा क्षेत्रों के कॉलेजों की टीम भी हिस्सा लेंगी.
क्रिकेट टूर्नामेंट की खासबात ये है कि टीम में अधिकांश खिलाड़ी वो होंगे जो पहली बार वोट दे रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानंद ने बताया कि क्रिकेट के मैदान पर तो शतक बहुत लगते हैं, इस बार विधानसभा निर्वाचन में मतदान का भी शतक लगना चाहिये. शत-प्रतिशत बिलासपुर का जो हमने संकल्प व्यक्त किया है उसमें नये मतदाताओं की बड़ी भूमिका रहने वाली है.
शत-प्रतिशत मतदान के लिये नये मतदाता समाज में ज्यादा जागरूकता ला सकते हैं. क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से युवाओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा. कार्यक्रम के बारे में सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि जिलेभर के प्रमुख महाविद्यालयों की टीम क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इनमें प्रमुख रूप से शासकीय महाविद्यालय मस्तूरी, शासकीय महाविद्यालय कोटमी, शासकीय वीएस पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा, शासकीय ई. राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर, डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर, चौकसे महाविद्यालय, सीएमडी महाविद्यालय बिलासपुर, शासकीय महाविद्यालय बिल्हा, एमएन महाविद्यालय मुंगेली की टीम हिस्सा लेंगी.