Purnia Gang Rape: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बेहद ही शर्मनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवती का जबरन अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पूरा मामला डगरूआ थाना क्षेत्र स्थित बरियार चौक के पास है, जहां आरोपियों ने युवती का अपहरण कर उसे जया ट्रेडर्स के रूम में ले गए और उसे जबरन शराब पिलाया और बारी-बारी से उसके साथ सभी ने गंदा काम किया।
युवती को अगवा कर किया गैंगरेप
पुलिस ने मामले में जया ट्रेडर्स के संचालक मो जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है, जो डगरुआ गांव का उपमुखिया भी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता नेवलाल चौक से पैदल और अकेली अपने घर जा रही थी। इसी दौरान चार पहिए वाहन में सवार 6 युवक वहां पहुंचते हैं और उसे रास्ते में ही रोक लेते हैं, पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया और जबरन उसे गाड़ी में भरकर जया ट्रेडर्स के एक सुनसान कमरे में पहुंचे, जहां उसे बंधक बना लिया गया।
आरोपी की मोबाइल से पीड़िता ने किया फोन
इस दौरान दरिंदो ने उसे जबरन शराब पिलाई और खुद नशे की हालत में सभी आरोपियों ने बारी-बारी उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद 5 आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी जुनैद खान (जया ट्रेडर्स का मालिक व उपमुखिया) ज्यादा नशे में होने की हालत में कमरे में ही रुका और सो गया, जिसके बाद पीड़िता ने उसके ही मोबाइल से 112 पर फोन किया और पूरी बात बताई, जिसके बाद तुरंत लोकेशन ट्रैक करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला लगे कमरे का दरवाजा तोड़ा और युवती को मुक्त कराया। पुलिस ने मौके से जैनुद खान को गिरफ्तार कर लिया।
घटना की पुष्टि करते हुए डगरूआ थाने की एसआई पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि, 6 युवकों ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। वही तीन ज्ञात और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- पटना हॉस्टल में NEET छात्रा की संदिग्ध मौत, पिता ने लगाया रेप के बाद हत्या का आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


