सोहराब आलम, मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव में भाई-भाई के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। यहां मामूली विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल के डीएसपी कुमार चंदन और पताही थाना अध्यक्ष बवन कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोतीहारी सदर अस्पताल भेज दिया। केन्द्रीय अधिकारी और स्थानीय पुलिस अब घटनास्थल के समीप सबूत जुटाने और कारणों की गहन पड़ताल में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना बुधवार देर शाम की है, जब दोनों भाइयों के बीच किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटा भाई अपना आपा खो बैठा और घर में रखे चाकू से बड़े भाई पर कई वार कर दिया। घायल बड़े भाई को परिवार के लोग आनन-फानन में अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गांव वालों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच संपत्ति और घरेलू विवाद को लेकर कई दिनों से तनाव चल रहा था। हालांकि यह किसी ने नहीं सोचा था कि यह तनाव इतना भयावह रूप ले लेगा। घटना के बाद अपराधी छोटा भाई मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
पुलिस ने मौके से चाकू सहित अन्य सबूत भी जब्त किए हैं। डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और काफी जानकारी सामने आई है। डीएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। उधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: औरंगाबाद में विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, इलाके में फैली सनसनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

