पटियाला. सीएम भगवंत मान के आदेशों मुताबिक डिप्टी कमिशनर शौकत अहमद परे ने हलका विधायक गुरलाल घनौर के साथ शुक्रवार को आप की सरकार आपके द्वार के तहत गांव कामी खुर्द में लगाए जन सुविधा कैंप की अध्यक्षता की व गांव कामी खुर्द व रामपुर नजदीक घग्गर में आई एक पुरानी दरार का खेतों में जाकर जायजा भी लिया. इस कैंप दौरान कामी खुर्द के अलावा हरपालपुर, बूड़ माजरी, उलाणा, संधारसी, मरदांपुर, चमारू आदि गांवों के लोगों ने सेवाएं हासिल की.
विधायक गुरलाल ने बताया कि सीएम भगवंत मान ने उच्च अधिकारियों को गांवों में लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए भेजने का अपना वायदा पूरा किया है. विधायक ने डीसी व अन्य जिला अधिकारियों द्वारा कामी खुर्द में करीब आधा दर्जन लोगों की मुश्किलें सुनकर तुरंत हल करने के लिए की गई कार्रवाई की प्रशंसा की. वहीं डीसी ने बताया कि सीएम मान के निर्देशों मुताबिक सप्ताह में दो दिन जन सुविधा कैंप लगाए जाते हैं, जिसमें एक दिन एडीसी व दूसरे दिन वह खुद जाते हैं.
इसलिए लोग इन कैंपों का जरूर लाभ उठाएं. कैंप दौरान डीडीपीओ अमनदीप कौर, डीएसपी बूटा सिंह गिल, तहसीलदार जसप्रीत सिंह, नायब तहसीलदार हरमिन्दर सिंह चीमा, बीडीपीओ जतिन्द्र सिंह ढिल्लों, ईटीओ रुपिन्दजीत सिंह, पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड के पर्यावरण इंजीनियर रोहित सिंगला, पंचायत सचिव गुरमीत सिंह, एसएचओ जसप्रीत सिंह, पीए गुरताज सिंह, दविन्दर सिंह भंगू, सुरेन्द्र सिंह, अश्वनी सनोलिया, सुरेन्द्र सहित अन्य मौजूद थे.
- Rajasthan News: अनीता चौधरी हत्याकांड; महापंचायत से पहले CBI जांच की सिफारिश
- छत्तीसगढ़ के इस आश्रम शाला में भूत-प्रेत का शक, अचानक बीमार हुए 23 बच्चे
- यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 3 महीने रद्द रहेंगी 18 ट्रेनें, घटाए जाएंगे 40 ट्रेन के फेरे, यात्रा करने से पहले जान लें जरूरी डिटेल
- बांग्लादेश में संत की गिरफ्तारी पर इंदौर में बड़ा आंदोलन करेगा संघ, 4 दिसंबर को प्रदर्शन की तैयारी
- Rajasthan News: 20 साल की उम्र में किया दुष्कर्म का प्रयास, अब 59 की उम्र में काटनी होगी सजा