रायपुर. प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर अब आम आदमी पार्टी भी पूरी तरही सक्रीय हो गई है. जिसका नतीजा है कि अब आप के दिल्ली विधायकों का दौरा भी राज्य में शुरू हो गया है. इसी कड़ी मेंप्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर ने विधायकों के छत्तीसगढ़ प्रवास की जानकारी देते हुए बताया कि गत सप्ताह दिल्ली के 6 विधायकों द्वारा प्रदेश के कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सभा में शामिल होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है.
विधायकों द्वारा विधानसभा चुनाव की तकनीक सरल एवं सहज भाषा में कार्यकर्ताओं को बताई. इसी कड़ी में शनिवार 14 जुलाई को दिल्ली के चार विधायक 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आएंगे. छत्तीसगढ़ आने वालों में इस बार दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री एवं विधायक सोमनाथ भारती, नितिन त्यागी, प्रवीण देशमुख और वीरेंद्र गर्ग शामिल है.
- अपने छत्तीसगढ़ प्रवास में सोमनाथ भारती धरसीवा,रायपुर उत्तर और रायपुर पश्चिम में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
- नितिन त्यागी 15 जुलाई को महासमुन्द, बसना एवम खल्लारी विधानसभा में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे .
- प्रवीण देशमुख 14 जुलाई को भिलाई और 15 जुलाई को गुंडरदेही एवम बालोद में विधानसभा में प्रशिक्षण देंगे.
- वीरेंद्र गर्ग 14 को सीधे अम्बिकापुर रवाना होंगे जहाँ मनेंद्रगढ़, लुंड्रा एवम सीतापुर में कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव प्रचार का प्रभावी गुर सिखाएंगे.