कपूरथला. सिटी थाना सुभानपुर के गांव डोगरांवाल में कल रात घरेलू विवाद सुलझाने के लिए पारिवारिक मेंबर इकट्ठे हुए. विवाद घर में पुत्रवधू को लेकर चल रहा था. जब बातचीत हो रही थी तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला बोल दिया. जिस कारण एक पक्ष के महिला सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए.
गांव निवासियों ने सभी को इलाज के लिए कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है. झगड़े सबंधी थाना सुभानपुर पुलिस को सूचना भेजी गई है. सिविल अस्पताल में उपचाराधीन कुलविंदर सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी गांव डोगरांवाल सुभानपुर ने बताया कि उसकी पुत्रवधू घरेलू विवाद करती है. कई बार समझाया. परंतु वह समझने की बजाय और झगड़ा करने लगती है. इस सबंध में उसने सोमवार को बहू के मायके पक्ष के लोग व गांव के लोग समझौते के लिए इकट्ठे किए हुए थे. अभी बातचीत चल रही थी तो बहू के मायके पक्ष ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया.
मामला सुलझाने आए उसके भांजे नानक सिंह पुत्र सुखदेव सिंह व बहन परमजीत कौर जब बीच बचाव के लिए आगे आए तो हमलावरों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया. इलाज के लिए उसके जीजा सुखदेव सिंह व गांव निवासियों ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है. घायल ने बताया कि उसने मारपीट व घर में घुस कर हमला करने संबंधी थाना सुभानपुर पुलिस को सूचित किया है.
- MP में फिर कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्याः खेत में फांसी लगाकर दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस
- Exclusive: नगर निगम लखनऊ के मेयर को फिल्म दिखाना पड़ा महंगा, 200 लोगों का टिकट और बिल आया 46 हजार
- हिसाब दो जवाब दो अभियान चलाएगी कांग्रेस: 16 दिसबंर को बड़ा प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष सरकार के एक साल के काम का सदन में मांगेंगे जवाब
- स्पा सेंटर, रिसेप्शनिस्ट युवती और कट्टाः पुलिस ने लिया हिरासत में तो खोला राज, जेल भेजने की कार्रवाई, Video
- कार सवार की बड़ी लापरवाही… अचानक खोला कार का गेट, बाइक सवार युवक की टकराकर मौत